IPL 2020 : Suresh Raina breaks silence on his exit from Chennai Super Kings|वनइंडिया हिंदी

2020-09-02 9

सुरेश रैना ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुरेश रैना ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने आईपीएल से हटने का फैसला किया है. सुरेश रैना ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि उनका किसी से भी कोई विवाद नहीं हुआ है. इसलिए अफवाहें उड़ाना बंद करें. गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने बयान दिया था कि सुरेश रैना और धोनी के बीच रूम को लेकर विवाद हुआ था. इसके अलावा भी बहुत बातें थी और श्रीनिवासन ने ये भी कहा था कि अगर रैना नहीं खेलेंगे तो उन्हें करोड़ो का नुकसान होने वाला है. अब इस पर सुरेश रैना ने चुप्पी तोड़ी है.

Suresh Raina's sudden exit from the Chennai Super Kings camp in the UAE, signalling a premature end to his IPL 2020 appearance, has made a lot of headlines. On Tuesday (September 1), Raina gave a peak into some disturbing occurrences within his family. On August 19, Raina's uncle Ashok Kumar and his family were brutally attacked in Uttar Pradesh and Ashok was killed on the spot while others sustained severe injuries.

#SureshRaina #CSK #MSD